November 16, 2025 6:42 pm

खाद को लेकर किसानों पर लाठीचार्ज सरकार की विफलता- शिव शंकर खरवार

सोनभद्र। खाद संकट को लेकर किसानों पर हो रहे लाठीचार्ज को समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार की बड़ी विफलता बताया है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर खरवार ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है जबकि सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री केवल खनन से मलाई काटने में व्यस्त हैं। शिव शंकर खरवार ने कहा कि सहकारी समिति की दुकानें समय से नहीं खुलतीं, सुबह 11 से 12 बजे खुलती हैं और शाम 5 बजे बंद कर दी जाती हैं। किसान घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद की चोरी करवा रही है और प्राइवेट दुकानों तक खाद की आपूर्ति नहीं हो रही। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने नगर के क्रय केंद्र पर जोरदार प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए मिर्जापुर जिला अध्यक्ष शिक्षक महासभा डॉ. रतन लाल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि आज किसान-नौजवान खाद की लाइन में खड़े हैं। आने वाले चुनाव में किसान, व्यापारी और नौजवान भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से अनुराग सरोज, डॉ. प्रकाश कुमार, जी. एम. सिंह, नैतिक सिंह, राज सिंह, नव्या सिंह, विकास कुमार मेहता, राजकुमार मौर्य, दशरथ सरोज, राजमणि, सूरज पटेल, मुन्ना सहित कई लोग शामिल रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!