सोनभद्र। भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी और मण्डल अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने की जबकि संचालन जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया। जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि बूथ संरचना और जनसंवाद ही चुनावी जीत की कुंजी है।मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे शक्ति केन्द्रों व बूथों पर नियमित बैठकें कर संगठन को मजबूत करें। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रणा की गई और कहा गया कि मजबूत संगठन ही चुनावी सफलता का आधार होगा। विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे “झूठ और फरेब” का पर्दाफाश करने पर भी जोर दिया। युवा और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए घर-घर संपर्क और मतदाता सूची अपडेट करने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि दो-तीन दिनों में संगठन संरचना को बूथ स्तर तक पूर्ण किया जाए। हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अपने बूथ पर जाकर समिति बनाए और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, अनिल सिंह गौतम, अशोक कुमार मौर्या, रंजना सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता, शंम्भू नारायण सिंह, गुडिया वर्मा, कैलास बैसवार, अनूप तिवारी, सुरेश शुक्ला सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









