सोनभद्र। 18 अगस्त 2025 तहसील सदर में आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से जन समस्याओं की सुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से भूमि विवाद संबंधी मामलों में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर त्वरित समाधान किया जाए, ताकि फरियादियों को विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का शीघ्र व न्यायोचित निस्तारण हो सके। समाधान दिवस में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने सर्किल अंतर्गत संबंधित तहसीलों पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Author: Pramod Gupta
Hello









