सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। ईंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से एक सवारी ऑटो गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में ट्रक चालक, ऑटो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ईंट लादकर विंढमगंज खाली करने जा रहा था। इसी दौरान अचानक ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मारकुंडी घाटी में आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे राहगीरों में दहशत का माहौल है। लोग घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग कर रहे हैं।
Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 376









