November 16, 2025 5:49 pm

श्री महादेव इंटरप्राइजेज में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

सोनभद्र (ओबरा) श्री महादेव इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फर्म के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार पाठक ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को संबोधित किया और आज़ादी के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। फर्म के ऑनर अजय सिंह यादव “डिम्पल” ने शहीदों को नमन करते हुए देश की एकता व अखंडता बनाए रखने और भाईचारे को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि श्री महादेव इंटरप्राइजेज केवल व्यवसाय का माध्यम ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण अंग है। फर्म के पट्टाधारक व पार्टनर अरुण सिंह यादव ने कर्मचारियों के योगदान और राष्ट्रप्रेम की भावना की सराहना की। इस अवसर पर फर्म के अन्य सहमालिक, पार्टनर, अधिकारी, कर्मचारी और सहयोगी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें रुपेश सिंह, अजय कुमार ओझा, सत्येंद्र सिंह, राकेश यादव, निशांत कुशवाहा, सुरेश केशरी, नीरज भाटिया, शैलेन्द्र यादव, विपिन कश्यप, जनाब जावेद फारूखी सहित अनेक गणमान्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों और मिठाई वितरण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुआ।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!