सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजानी में शनिवार को आदिवासी सेवा समिति एवं संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरीहवा के मैदान में धूमधाम से मनाया गया।विश्व आदिवासी दिवस के मुख्य अतिथि पूर्व विद्यायक हरिराम चेरो,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मांनसिंह गोड़,संजय गोड़(प्रभारी दुद्दी बीएसपी) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बताया कि विश्व आदिवासी समुदायों के अधिकारों और उनकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके हितों को बढ़ावा देना आदिवासी समुदायों की संस्कृति,भाषा और परंपराओं का संरक्षण करना तथा आदिवासी समुदायों के मुद्दों और समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना।इस अवसर पर विभिन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी समुदायों की संस्कृति को प्रदर्शित करने सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी समुदायों के मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।आदिवासी समुदायों की कला शिल्प और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की जाती हैं।विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समुदायों के अधिकारों और उनकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।इस मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई।सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी शैला,लोकगीत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जनकधारी गोड़, डॉ राम प्रसाद गोड़,रामनरेश प्रजापति,शिवप्रसाद, इंद्रावती देवी,अर्जुन,अभय मरकाम सहित अन्य तमाम गणमान्य लोग मैजूद थे।








