सोनभद्र, बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई।जब किसान की बंधी में डूबने की खबर मिली।जानकारी के मुताबिक डुमरहर निवासी भागीरथी पुत्र सोमरू उम्र लगभग 55 वर्ष शुक्रवार को दिन भर खेती का काम करके लौटे और देर शाम नहाने के लिए घर से कुछ ही दूर स्थित बंधी में गए।नहाते वक्त संतुलन बिगड़ जाने से गहरे पानी में गिर गए।काफी समय के बाद भी भागीरथी घर वापस भी पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की मगर कही पता नहीं चल सका।शनिवार की सुबह परिजनों ने भागीरथी का शव बंधी में देखते ही चीख पुकार करने लगे।चीख पुकार से ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक शिव मूरत यादव ने शव को ग्रामीणों की मदद से बंधी से निकलवाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है ।
क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं ने क्षेत्रवासियों के दिलो को झकझोर दिया है। P9 भारत न्यूज के पाठकों से आग्रह है कि भारी बरसात और जलभराव से फिसलन ज्यादा है अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करे और खुद एवं परिजनों को सुरक्षित रखे।









