सोनभद्र/बीजपुर(विनोद गुप्त)बभनी से लेकर बीजपुर तक जगह जगह खुली गैस एजेंसिंयों के संचालकों की मिली भगत से क्षेत्र में गैस रिफिलिंग का कारोबार लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है।बताया जाता है कि उज्वला योजना के तहत गाँवो में विभिन्न तेल कंपनियों के संचालक गरीबों को कनेक्शन तो खूब बाटे लेकिन शायद एकबार महंगाई के कारण रोज कमाने खाने पर निर्भर अधिकांश ब्यक्ति उज्वला योजना कनेक्शन धारी फिर कभी दूसरी बार गैस लेने एजेंसी तक नही गया।इसी का फायदा उठा कर इण्डेन गैस,भारत गैस, हिंदुस्तान गैस एजेंसी के कर्ता धर्ता पिकप तथा अन्य छोटी छोटी गाड़ियों में घरेलू गैस लोड कर घर घर पहुचाने के बहाने छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करने वालो के गोडाउन और दुकानों तक गाँव गली चट्टी चौराहे बाजारों में सप्लाई देकर मोटा माल कमा रहे हैं वहीं अपने अपने एजेंसी का सेल और सप्लाई नियमित दिखा कर गैस एजेंसी संचालक लाइसेंस बचाने की जुगत में भी लगे हुए हैं।जानकारी के अनुसार सुरक्षा मानक को ताख पर रख कर बगैर किसी लाइसेंस के बीजपुर, नेमना,चेतवा,जरहा,सेवकामोड,बंकामोड़,बकरिहवा,महुअरिया,चपकि बभनी सहित अनेक स्थानों पर रिहायसी इलाके में गैस रिफिलिंग के अबैध कारोबार से कभी भी बड़ी दुर्घटना की संभावना प्रबल हो गयी है।आपूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने कहा कि सूचना मिली है यह मेरी नजर में है बस सटीक वक्त का इंतजार है।









