– ग्राम पंचायत बरवाडीह में विकास कार्यों में भारी अनियमितता, जिला प्रशासन से जांच की मांग
सोनभद्र (कोन) विकास खंड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवाडीह में भ्रष्टाचार और बंदरबांट के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की लगातार गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए पंचायत सचिव और प्रधान के नजदीकी लोगों ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान गांव में निवास नहीं करतीं, जिससे उनके कार्यों की निगरानी संभव नहीं हो पा रही है। इस स्थिति का लाभ उठाते हुए प्रधान के भतीजे नवीन कुमार और पंचायत सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर फर्जी भुगतान किए जा रहे हैं।आरोपों के अनुसार नवीन कुमार, प्रधान के डिजिटल हस्ताक्षर (डोंगल) का उपयोग कर पंचायत के फंड से मनमाने ढंग से भुगतान कर रहा है। बताया गया कि नवीन ने अपने परिजनों मनीष, रविरंजन, श्यामा कुमारी आदि के नाम पर लाखों रुपये की निकासी करवाई है। इन भुगतानों में जल आपूर्ति, हैंडपंप सामग्री और मजदूरी के नाम पर फर्जी निकासी शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले को “ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार का नंबर एक मामला” करार दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत के समस्त भुगतानों की जांच कराई जाए और दोषियों को कानूनी शिकंजे में लिया जाए, जिससे ग्रामीण विकास योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके।
Author: Pramod Gupta
Hello









