सोनभद्र। जिले में निजी अस्पतालों की लापरवाही से मरीजों की मौत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला रॉबर्ट्सगंज स्थित सहारा अस्पताल का है, जहां इलाज के दौरान एक महिला की हालत अचानक बिगड़ने पर मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।करमा थाना क्षेत्र के जोगनी गांव निवासी मुमताज ने अपनी पत्नी नसीरा बेगम (42) को बच्चेदानी में गांठ की समस्या को लेकर सहारा अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पूर्व जांच में मरीज का हीमोग्लोबिन स्तर काफी कम पाया, जिसके बाद पहले रक्त चढ़ाने की सलाह दी गई।परिजनों ने रात में ब्लड बैंक से रक्त की व्यवस्था की, लेकिन ब्लड चढ़ाने के दौरान महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे उसकी मौत हो गई।
मृतका के पति मुमताज ने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की जान गई। मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया।इस रवैये से नाराज़ परिजनों ने लोढ़ी पुलिस चौकी के पास सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है, और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी CMO डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Author: Pramod Gupta
Hello









