November 16, 2025 6:49 pm

बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने चली डाक बम कांवरिया नॉनस्टॉप एक्सप्रेस

– डाक बम कांवरियों का उमड़ा सैलाब, बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने का उत्साह

– नगर वासियों ने किया सेवा सत्कार, पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज नगर में शाम 4:00 बजे के बाद मेले जैसा माहौल हो गया। डाक बम कावड़ियों का जत्था विजयगढ़ दुर्ग के रामसरोवर से जल लेकर घोरावल स्थित शिवद्वार मंदिर के उमा माहेश्वर को जलाभिषेक करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ आगे बढ़ने लगा। झूमते नाचते बाबा भोलेनाथ की भक्ति में मगन होकर कांवरिया आगे बढ़ रहे हैं। रॉबर्ट्सगंज नगर में जगह-जगह इन डाक बम कांवरियों की सेवा सत्कार के लिए नगरवासी पूरे सेवा भाव से लगे हुए हैं। कोई पानी दे रहा है कोई फल बिस्कुट,चाय इत्यादि देकर इन कांवरिया की सेवा की जा रही है। कोई उनके पैर धूल रहा है तो कोई रास्ते को साफ कर रहा है। वहीं नागरिकों की सेवा भाव देखकर डाक बम काँवरियो में जोश भर जा रहा है वे और उत्साह के साथ आगे बढ़ने लग रहे हैं।

इन डाक बम काँवरियो मे नवयुवक युवतियाँ एवं बुजुर्ग भी डाक बम बोल बम बोलते हुए आगे बढ़ रहें है। पूरा नगर छोटी नहर से लेकर कम्हारी तक कावड़ यात्रा मार्ग पर इन कांवरियों को देखने के लिए उमड़ पड़ा और इनका उत्साह वर्धन करता दिखाई दिया। विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर घोरावल के शिवद्वार उमा महेश्वर मंदिर में बिना रुके लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा भोलेनाथ का सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। हजारों की संख्या मे इन डाक बम कावरियों को मार्ग मे कोई तकलीफ ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी गश्त करती रही। शाम 6:00 बजे तक पुरा नगर इन डाक बम कांवरियों से भर गया। हर तरफ बस डाक बम, बोल बम, हर हर महादेव, भारत माता की जय की गूंज सुनाई दे रही है हर कोई बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!