November 16, 2025 6:41 pm

जिलाधिकारी से की शिकायत,करहिया गांव में अपात्रों के मस्टरोल पर धन निकासी

दुद्धी/सोनभद्र:सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को कोन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पं० करहिया (वासीन) निवासी रविन्द्र कुमार के द्वारा जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देखकर गांव के प्रधान द्वारा,प्राथमिक विद्यालय गुलरिया टोला में टाइल्स निर्माण सहित सिंचाई निर्माण और रिचार्ज कीट निर्माण में ग्राम प्रधान की पत्नी पुत्र, भाई और बधू सहित कुड़वा ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक के नाम से मस्टरोल भर कर धन की निकासी जून 2024 के कार्यों के दौरान कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है,वही कई मजदूरों को अभी तक मनरेगा के मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है।शिकायतकर्ता ने ग्राम विकास अधिकारी एवं सप्लायर की मिलीभगत से सरकारी धन की निकासी कर पैसों के बंदरबाट करने का आरोप लगाया है।बताया गया कि गांव के खराब हैंड पंप को मरम्मत नहीं कराया जा रहा जबकि मैटेरियल के नाम पर हमेशा धन की निकासी की जा रही है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!