November 13, 2025 7:54 am

बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हादसा: टीपर की चपेट में आकर चालक की मौत, परिजनों में कोहराम

सोनभद्र। ओबरा तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक टीपर चालक की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब खनन क्षेत्र में काम कर रहे कैलाश (40) नामक चालक को एक अन्य टीपर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद खनन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल चालक को तुरंत चोपन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही कैलाश ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के खैराही गांव निवासी कैलाश के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ तेलगुड़वा क्षेत्र में रहता था। मृतक के भाई रामबली ने बताया कि कैलाश कई वर्षों से खनन क्षेत्र में टीपर चलाकर जीविकोपार्जन कर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मेमो के माध्यम से हादसे की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार, जिस खदान क्षेत्र में हादसा हुआ वहां सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। चालकों को आवश्यक सुरक्षा किट तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी। यदि उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, तो लापरवाही की परतें खुल सकती हैं। हादसे के बाद खनन क्षेत्र के कुछ लोग मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे ताकि वे पुलिस को कोई तहरीर न दें। मृतक कैलाश के भाई रामबली ने बताया कि कैलाश अपने पीछे पांच छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिनमें तीन बेटियाँ और दो बेटे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही दयनीय थी और अब बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता है। परिजनों ने प्रशासन से न्याय और मुआवजे की मांग की है

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!