संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनीं जन समस्याएं, त्वरित व न्यायोचित निस्तारण के निर्देश
सोनभद्र। दुद्धी (राकेश गुप्ता) आज दिनांक 2 अगस्त 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से तहसील दुद्धी में जन समस्याओं को सुना। उन्होंने समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से भूमि विवादों के मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा, जिससे फरियादियों को अलग-अलग विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें और मामले का त्वरित एवं निष्पक्ष समाधान हो सके। इस अवसर पर एसडीएम दुद्धी, क्षेत्राधिकारी दुद्धी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ओबरा तहसील में भी हुआ समाधान दिवस का आयोजन
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय ने तहसील ओबरा में आयोजित समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।