रामगढ सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) चतरा क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी इंटरमीडिएट कॉलेज सिलथम के प्रांगण में व्लाक स्तरीय विधायक खेल महा कुंभ का आयोजन किया जारहा है 08/02/ 2024 को खेलमहाकुंभ का आयोजन, कार्यक्रम जैसे, बॉलीबॉल, कबड्डी, बालिका वर्ग खोखो, तथा रेस प्रतियोगिता 100m,200,400md, दौड़ की प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभी प्रतिभागी टीम भाग कर सकती हैं ब्लाक के सभी टीमों को प्रतिभाग करने के लिए सूचित किया जाता है कि समय से प्रतियोगिता स्थल आदिवासी इण्टर कालेज सिलथम सोनभद्र के प्रांगण में उपस्थित होकर अपने अपने टीमों का रजिस्ट्रेशन करा लें जिन टीमों का रजिट्रेशन नहीं होगा वो टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पायेगी क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के टीम इंचार्ज कैप्टन को यह जानकारी दी जारही है कि प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होकर अपने टीम का रजिस्ट्रेशन कराते हुए प्रतियोगिता में भाग ले यह जानकारी बुद्धिनारायण धांगर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सोनभद्र के द्वारा दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उद्घाटनकर्ता आलोक कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख नगवा सोनभद्र के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा
