दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) तुलसी निकेतन धर्मशाला के निकट स्थित नोवा हॉस्पिटल में चार दिन फ्री चेकअप कैंप का आयोजन होने वाला है जिसमें हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों का तथा जनरल सर्जरी फ्री ओपीडी परामर्श इस कैंप के माध्यम से ले सकते है नोवा हॉस्पिटल के मैनेजर डॉ० मिथलेश कुमार ने बताया कि 6 मई मंगलवार, 7 मई बुधवार, 8 मई गुरुवार व 11 मई रविवार को नोवा हॉस्पिटल में फ्री चेकअप कैंप लग रहा है जिसमें हड्डी रोग एवं जर्नल सर्जरी के डॉक्टर आलोक कुमार सिंह, एमएस (आर्थो), डॉक्टर पी० सिंह एमएस (जनरल सर्जन) के द्वारा चेकअप किया जाएगा । इस कैंप के माध्यम से लोग अपना चेकअप फ्री में करा सकते है।

Author: Pramod Gupta
Hello
Post Views: 337