June 22, 2025 1:40 am

दुद्धी की सरजमीं पर द्वितीय अंतरराष्ट्रीय रक्तबीर सम्मान समारोह में देश के कोने – कोने से इकट्ठा हुए रक्तदाता

दुद्धी, सोनभद्र(राकेश गुप्ता) तहसील  प्रांगण में प्रगति फाउंडेशन द्वारा द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय रक्तक्रांति वीर सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे व विशिष्ट अतिथि श्रवण सिंह गौड़, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सुबह 10:00 बजे रामलीला मैदान से देश के नामचीन रक्त वीरों ने रक्तबीर का पोशाक पहन कस्बे में पदयात्रा करते हुए तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां अतिथियों के द्वारा भगवान गणेश की पूजन -अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पूर्व मुख्य अतिथि महोदय ने देश के कोने -कोने से तथा नेपाल, भूटान सहित अन्य देशों से पधारे रक्तवीरों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के बीच में बच्चों द्वारा देशभक्ति, करमा सहित अन्य संस्कृत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सोनाँचल इंटर कॉलेज तथा राजा चंडोल इंटर कॉलेज के छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में कई ऐसे देश के महान रक्तदाता शामिल हुए जिन्होंने 100 से अधिक बार लोगों के जान बचाने के लिए रक्तदान किए हैं।प्रगति फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तवीरों को मेमोंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। लुधियाना पंजाब आए दम्पत्ति एडवोकेट गोपाल सिंह ने अपने मैरेज एनिवर्सरी पर पत्नी सोना पुरवा के साथ रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि अब तक मै 113 बार तथा मेरी पत्नी ने 13 बार रक्तदान किया हैं।रंजीत मिश्रा अलीगढ़ ने अब तक 120 बार रक्तदान किया। वहीं दरभंगा बिहार से आए दिव्यांग युवक वैधनाथ कुमार ने 31वीं बार रक्तदान किया। दिव्यांग के हौसले को देख हर किसी ने उनकी सराहना किया। इसी तरह नेपाल से आए जनक कुमार खड़का,सीता नेपाने, विपिन पाठक, अर्जुन दावद, अर्जुन तिवारी, रमेश नेपाली, अभिषेक अधिकारी, बाल चंद्रा पोखंडे, सोनाली देखमुख महाराष्ट्र, सनी सिंह कोलकत्ता, गजेंद्र उड़ीसा, डॉ नीरज उड़ीसा, कावेरी चंद्रा पश्चिम बंगाल, मनोज जैन हैदराबाद, जूही सिन्हा पटना बिहार, निरंजन यादव राजस्थान से 21 वीं बार रक्तदान,सनी कश्यप बिहार, सुमित कुमार शर्मा हिमांचल प्रदेश,ललिता सिंह झारखण्ड, रजत राय सिलीगुड़ी, मोहित गर्जन यूपी पुलिस अमरोहा, प्रिंस सिंह गया बिहार, आशीष चक्रवर्ती असम,नीतू भदौरा,महादेव सिंह, सोनू, मध्य प्रदेश, काजल शिखा हरियाणा, आर के गुप्ता चंडीगढ़ पंजाब, जय भगवान सिंह बुलंदशहर अब तक 16 बार रक्तदान एवं पत्नी प्रतिभा देवी दिव्यांग दम्पत्ति ने अब तक 5 बार रक्तदान किए है। सहित अन्य राज्यों के रक्तवीरों को सम्मानित किया गया।इसके पूर्व रक्तवीरों ने गाजे-बाजे के साथ रक्तदान जागरूकता रैली निकाली जो टाउन क्लब मैदान, तहसील तिराहा, संकटमोचन होते हुए मां काली मंदिर तक गई। इसके बाद तहसील प्रांगण में आकर कार्यक्रम में तब्दील हो गई।मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि दुद्धी आज देश को कोने -कोने से तथा नेपाल, भूटान में अपने अपने तरीके से रक्तदान करके जरूरतमंदो की मदद करते हैं उनका सोनभद्र की धरती पर आगमन से सोनभद्र गौरवान्वित हैं। रक्तदान सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं। प्रगति फाउंडेशन दुद्धी क्षेत्र में रक्तदान के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय हैं। यहां पर रक्तदान करने वाले सबसे बड़ा पुनीत कार्य कर रहे हैं। रक्त ऐसे चीज हैं जो किसी फैक्ट्री में नहीं बनता हैं इसलिए अपने शरीर से रक्तदान करना महत्वपूर्ण कड़ी हैं।इस मौके पर डॉ लवकुश प्रजापति, रविंद्र जायसवाल,श्रवण गौड़, कमलेश मोहन, शिवशंकर प्रसाद एड. अनिल कुमार,सुरेन्द्र अग्रहरि,विकास अग्रहरि,संतोष गुप्ता, इशहाक खान, सहयोगी अनुराग अग्रहरि वीरेंद्र चौधरी एडवोकेट राजेश कुमार राजू शर्मा डॉक्टर कमलेश कुमार जितेंद्र जोहरी गुड्डू गुप्ता अभिषेक बाबा रिजवान अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश कुमार वाह -वाह ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!