विंढमगंज/ सोनभद्र (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित पुरानी पेट्रोल टंकी के पहले एक हाईवे के चपेट में आने से युवक जेपी कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजनाथ निवासी पीपरडीह दुध्दी चपेट में आने से दोनों पर टूट गया। सुचना पर पहुंचे स्थानी पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आई जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद में हालात गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार पीपरडिह दूध्दि निवासी बंशीधर उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम लखन व जेपी कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजनाथ दोनों अपना भतीजा शेर सिंह को लखनऊ जाने के वास्ते विंढमगंज छोड़ने आए थे छोड़कर वापस जाने के क्रम में सलैयाडिह पुरानी पेट्रोल टंकी के पास लगभग 7:00 दुध्दी की ओर से आ रही एक हाईवे की चपेट में आने के कारण जेपी कुमार पुत्र राजनाथ का दोनों पर बुरी तरह कुचल गया जिसे सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
