रामगढ़/ सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता)चतरा/ सोनभद्र चतरा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भव्य भंडारे का किया गया आयोजन विजयगढ़ के क्षेत्रों में लगातार सनातन की जय जय जयकारों के साथ आज चैत्र नवरात्र रामनवमी के शुभ अवसर पर रामगढ़ कस्बे के पुरानी बाजार मां शीतला शक्ति पीठ धाम के प्रांगण में नव युवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा चैत्र नवरात्र के राम नवमी के शुभ अवसर पर भंडारे का किया गया आयोजन भंडारे में भक्तों ने काफी उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के राम नवमी के शुभ अवसर पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य चैत्र नवरात्र के रामनवमी की शुभ अवसर पर भंडारे की आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखते हुए किसी भी भक्तों को परेशानियां का सामना ना करना पड़े जिसमें उपस्थित नव युवक दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारीगण रामगढ़ के ग्राम प्रधान बलराज मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश केसरी, विक्की सिंह,बलिराम गौड,अंगद यादव,छोटू गुप्ता, सुग्रीव यादव,वीर बहादुर, मुन्ना विश्वकर्मा ,चंदन गुप्ता, जगरनाथ,रणजीत सिंह, गणेश श्रीवास्तव, लल्लू श्रीवास्तव,कृष्ण कुमार मौर्य ,इंद्रेश गुप्ता,विकास पटेल,यज्ञ नाथ मिश्र, लूकावन सिंह,किशन सोनी,राजेश गौड, अमीन गौड़,(R.P- राम प्रकाश ), गौड,छोटू ,रविन्द्र,बनारसी मौर्या, उमेश मौर्या, शुधीर सिंह , गुप्तेश्वर शाह , सतीश झा, विक्रम गोंड, अमरेश गोंड,विजय गुप्ता,श्याम, राज,ऋष सहित तमाम भक्ति उपस्थित रहे
