June 24, 2025 10:32 pm

सरकार की जनकल्याणकारी हर घर जल नल योजना फेल पानी के लिए मचा हा हा कार ग्रामीणों में आक्रोश आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हो रही हवा हवाई साबित नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार के गांव साड़ सोत जो सोनभद्र चंदौली बॉर्डर पर स्थित है वहां के ग्रामीणों के लिए चंदौली जनपद का जंगल विभाग बिलन बना हुआ है ग्रामीणों के पेयजल आपूर्ति में आए दिन रोड़ा डाल रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार नगवां ब्लॉक के गांव साड़ सोत में पेयजल की विकट स्थिति पैदा हो गई है सरकार की जनकल्याणकारी योजना हर घर नल जल से ग्रामीणों को पानी नही मिल रहा था जिससे ग्रामीण नदी नालों का दूषित पानी पीने को मजबूर थे इस मामले को कुछ समाचार पत्रों चैनलों और पोर्टलों ने प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया था खबर प्रकाशित के बाद हरकत में आया जल निगम ने जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने लगे उस समय भी चंदौली जिले के वन विभाग के कर्मचारियों ने अड़ंगा लगाया था काफी जद्दोजहद के बाद आखिर पाईप लाईन बिछाने में सफलता प्राप्त हुई और गांव में निवास करने वाले आदिवासी ,दलित बस्ती के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा था लेकिन जंगल विभाग बीच बीच में पाईप लाईन जो रोड के किनारे बिछाई गई थी उसको नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

बीते शनिवार को दोपहर में चंदौली जिले के वन विभाग के कर्मचारियों ने पाईप लाईन को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया जब ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्य करके घर वापस आए तो जंगल विभाग के इस कृत्य से ग्राम प्रधान और डायल 112 को सूचित कर जंगल विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया जब इस मामले को लेकर वन विभाग के दरोगा से वार्ता किया गया तो उन्होंने पाईप उखाड़ने जैसी किसी बात से इंकार कर दिया।
जो भी हो क्या जंगल विभाग मानवता से ऊपर है पानी के बिना आदिवासियों दलितों का जीवन खतरे में पड़ गया है उनके घर चूल्हे नहीं जल रहे हैं क्या मनुष्य के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जंगल विभाग का कानून वही ग्रामीण माराच्छू राम व संपत ने कहा कि जंगल विभाग की दबंगई अब बर्दास्त नही किया जायेगा किसी भी प्रकार से सरकार हम लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराए नही तो हम सब मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
जब इस मामले को लेकर एक्सियन जल निगम अरुण सिंह से सेल फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि हम जंगल विभाग चंदौली के संपर्क में है जल्द ही परमिशन लेकर पाईप लाईन को अंडर ग्राउंड कर दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में हिरालाल शारदा भारती संजय गोपाल राकेश समसेर राम बचन बनारसी फुलवा देवी लक्षमीना बचीया सोना धनमतिया कलावती परियारी रामावती आदि लोग मौजूद थे

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!