रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) चतरा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में काली माता मंदिर रोड पर वीरेंद्र मौर्य के परिसर में सम्राट अशोक की जयंती समारोह व शोभायात्रा निकालने हेतु बैठक कर रणनीति बनाते हुए रूपरेखा तैयार की गई अशोक सम्राट सेना समिति की बैठक में रामगढ़ के वर्तमान ग्राम प्रधान बलराज मौर्य ने बताया कि 5 अप्रैल को रामगढ़ नहर से राजा साहब पेट्रोल पंप से होकर सब्जी मंडी तक अशोक सम्राट जयंती पर शोभायात्रा निकाला जाएगा जिसकी रूपरेखा बैठक कर तैयार की गई है उन्होंने कहा कि सम्राटों के सम्राट भारत को अखंड भारत की पहचान दिलाने वाले अशोक सम्राट की 5 अप्रैल 2025 को जयंती व शोभा यात्रा निकाला जाएगा शोभा यात्रा के लिए लिए बैठक कर रणनीति बनाते हुए शोभा यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु रूपरेखा तैयार की गई बैठक में बलराज मौर्य ग्राम प्रधान रामगढ़ धर्मेंद्र मौर्य उर्फ रिंकू मौर्य, इंद्र बहादुर मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, विकास मौर्य, धीरज मौर्य, बाबू नंदन मौर्य, अमन मौर्य, अश्वनी मौर्य, अनिल मौर्य, एरिन मौर्य, निशांत मौर्य, सनी मौर्य, अनुकल्प मौर्य, विशाल मौर्य, विवेक मौर्य, अभय मौर्य, श्याम सुंदर मौर्य, मनोज कुशवाहा आदि मौजूद रहे
