April 3, 2025 2:06 pm

तेरही हमारी प्राचीनतम परंपरा, सनातन पर आंच नहीं आने देंगे- राघवेंद्र नारायण

– अमृत काल से परलोक सुधरता है तेरही से बिगड़ता है।
मंत्री बर्खास्त हो- राघवेंद्र नारायण

सोनभद्र। प्राचीन काल से चली आ रही सनातन धर्मियों की महत्वपूर्ण परंपरा तेरही कार्यक्रम, जायसवाल समाज के सोनभद्र में हुए कार्यक्रम में रवींन्द्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार मंत्री) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन ने समाज के लिए बकवास बताया है, उनके इस विवादित बयान पर एनएसयूआई कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनका असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा अमृत काल में स्नान करने से परलोक सुधरता है और तेरही करने से परलोक बिगड़ता है भाजपा आखिर चाहती क्या है।
भाजपा का मकसद सनातन को मजबूत करना नहीं बल्कि सनातनियो से वोट बटोरना है। एक तरफ ये मंदिर की बात करते है, करोड़ों लोगों के कुंभ अमृत स्नान की बात करते हैं, लोक के साथ परलोक को सुधारने की बात करते है, वहीं दूसरी तरफ़ इनके मंत्रीगण घूम घूम कर तेरही जैसे प्राचीनतम धार्मिक संस्कारों के विरोध की बात करते है। मंत्री होने का यह मतलब ये नहीं है कि इनको सनातन धर्म पर चोट करने की खुली छूट मिल गई है और जहां चाहे सनातन धर्म पर ऊंट पटांग टिप्पणी करते फिरे भारतीय जनता पार्टी इस तरह के लोगों पर लगाम कसे नहीं तो कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी सनातन धर्म पर हम आंच नहीं आने देंगे।

भाजपा के भीतर इस तरह के सनातन धर्म विरोधी स्लीपर सेल तेज़ी के साथ सक्रिय हैं जो सनातन धर्म को नेस्तनाबूद करने पर तुले हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र नारायण ने भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान से तत्काल प्रभाव से प्राचीनतम संस्कारों में से एक तेरही का विरोध करने वाले मंत्री को बर्खास्त करने और इस संबंध पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है और किसी भी धर्म पर अनर्गल प्रलाप बंद करने की मांग की है। राघवेंद्र नारायण ने यह भी कहा कि आज जनपद पानी के लिए तरस रहा है, रोजगार के लिए तरस रहा है, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य के लिए तरस रहा है। महंगाई से लोगों की कमर टूट चुकी है भ्रष्टाचार चरम पर है। यह बातें भाजपा के लोगों के मुंह से नहीं निकल सकती केवल आम जनता को भटकाओ और जी भर के भटकाओ जितना भी हो सके उतना भटकाओ इस अभियान में लगे हुए हैं। 2027 में चाहे वह किसान हो चाहे वह जवान हो चाहे वह वकील हो चाहे वह छात्र हो इसका सबक इनको जरूर सिखाएगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!