June 24, 2025 12:23 am

ओलावृष्टि से रबी की फसलों को पहुंचा नुकसान गेहूं, चना, जौ, अरहर, मसूर, सब्जी इत्यादि को नुकसान

घोरावल (सोनभद्र) घोरावल तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में शुक्रवार शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसान चिंतित हो गए। ओलों की बरसात होने से रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुछ इलाकों में 150 ग्राम तक के ओले गिरने की खबर है। वहीं घोरावल नगर एवं आस पास के इलाकों में दिन बादल घुमड़ते रहे। घोरावल नगर और तहसील क्षेत्र के इलाकों में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे से बादल छाने लगा। इसी बीच करीब छह बजे ओलावृष्टि के साथ बारिश होने लगी। इस ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छा गईं। घोरावल नगर, पेढ़, धुरकरी, मधका, पुरना, घुवास, बिसरेखी, केवटा, सिरसाई, शिवद्वार, सतद्वारी समेत तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में ओलावृष्टि हुई। उधर इस ओलावृष्टि से किसान कड़ी मेहनत से खेतों में तैयार रबी की फसल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए। पेढ़ गांव निवासी अशोक कुमार, शोभनाथ, रामेश्वर पुरुषोत्तम, मधका के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह इत्यादि किसानों ने बताया कि उनके खेतों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। रबी सीजन में खेतों में गेहूं, चना, जौ, अरहर, मसूर, सरसो, सब्जी इत्यादि की फसल या तो तैयार है अथवा पकने की कगार पर है। इस ओलावृष्टि से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है। यदि फिर ओलावृष्टि हुई तो इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इस ओलावृष्टि के बाद इलाके के किसान ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि फिर से ओलावृष्टि न हो और कड़ी मेहनत से तैयार उनकी फसल सुरक्षित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!