June 24, 2025 10:44 pm

एबीएसए के खिलाफ़ भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता को कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन भ्रष्टाचार का आरोप निलंबित किए जाने की मांग

एबीएसए के खिलाफ़ भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता को कार्यकर्ताओ ने सौपा ज्ञापन भ्रष्टाचार का आरोप निलंबित किए जाने की मांग

बीजपुर(सोनभद्र)म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षकों के साथ षडयंत्र साजिश राजनीति कर शिक्षा व्यवस्था को बर्वाद करने वाले एबीएसए के खिलाफ उठी आवाज अब धीरे धीरे जनता की आवाज बनती जा रही है।मंगलवार को जिलाध्यक्ष बनने के बाद क्षेत्र में अपने प्रथम भ्रमण पर जरहा म्योरपुर आए नंदलाल गुप्ता को शक्तिनगर से लेकर सिरसोती बीजपुर चेतवा बकरिहवा, बभनी म्योरपुर आदि स्थानों पर जुटे अभिभावकों कार्यकर्ताओं ने एबीएसए की भ्रष्ट कार्यशैली से अवगत कराते हुए बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगा कर तत्काल उन्हें निलंबित कराए जाने की मांग किया।जिला पंचायत सदस्य राम विचार गोड़ भाजपा उपाध्यक्ष श्यामकर्तिक दुबे सुरेन्द्र अग्रहरि मंडल मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने जिलाध्यक्ष को ज्ञापन दे कर बताया कि एबीएसए द्वारा म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में नियम विरुद्ध सीसीएल दे कर शिक्षिकाओं को गायब करा कर धन उगाही किया जा रहा है।पहले सीसीएल को अग्रसारित कर अप्रूव कराना फिर शिकायत हो जाने पर एडमिन आईडी से कैंसिल और रिजेक्ट कर दिया जाना एबीएसए विश्वजीत कुमार द्वारा बड़ा खेल खेला गया है।लंबे समय से गायब शिक्षिकाओं को दिए गए सीसीएल मेडिकल अवकाश की जांच कराए जाने की मांग किया गया है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने खेल सामग्री के क्रय में सेटिंग गेटिंग और एसएमसी फंड हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में वित्तीय अनियमितता और कमीशनखोरी का आरोप लगा कर एबीएसए को निलंबित कराए जाने की मांग किया है।बभनी में मंडल अध्यक्ष लालकेश कुशवाहा मंडल मंत्री सुधीर पांडे ने कहा कि म्योरपुर एबीएसए की दो महीने से शिकायत की जा रही है लेकिन एबीएसए अपने आचरण में सुधार करने की बजाय राजनीतिक गलियारों का चक्कर लगाते हुए अपनी पहुंच दिखाने का प्रयास कर बेसिक शिक्षा अधिकारी पर कोई करवाई न करने का दबाव बना रहे है लेकिन अब बच्चों के भविष्य को लेकर यह समस्या जन आवाज बन चुकी है जिसे दबाया नहीं जा सकता।कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि एक एक मामले की जांच कराई जायेगी किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बक्शा नही जाएगा कहा कि जल्द ही जिलाधिकारी से मिल कर मामले को उनके समक्ष रखेंगे उन्होने कार्यकर्ताओं को हौसले बुलंद कर संगठन हित मे 2027 की तैयारी करने के लिए कहा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!