* सत्यम एकेडमी से छात्राओं का पुलिस भर्ती में चयन
दुद्धी, सोनभद्र। यदि मन में कुछ कर गुजरने की दृढ इच्छाशक्ति हो तो सफलता भी कदम चूम लेती हैं।ऐसा ही दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की आदिवासी लड़की ने पुलिस विभाग में जाने जिद्द ठान ली और अपनी तैयारी शुरु कर दी इस दौरान 2018 पुलिस भर्ती भर्ती के फिजिकल में छटने के कारण थोड़ी मायूसी को झेलते हुए उन्होंने अपनी तैयारी को नही छोड़ी। और 2020–21 में दरोगा भर्ती के लिए आवेदन किया और अंतिम मैरिड सूची से बाहर हो गई।पुनः खुद को डगमगाने नहीं दिया और लगभग पांच साल बाद 2023 में फिर पुलिस भर्ती आयी तो उम्मीद जगी और फॉर्म भरकर तैयारी में जुट गई और आखिरकार 13 मार्च 2025 को पुलिस भर्ती की फाइनली रिजल्ट में सफलता हासिल कर अनीता पुत्री राम लखन निवासी मझौली ने यह साबित कर दिया कि यदि मन में कुछ कर गुजरने की ललक हो तो कुछ भी असम्भव नही हैं। अनीता ने बताया कि स्थानीय कस्बे में संचालित सत्यम एकेडमी में लगातार लिखित परीक्षा की तैयार करती रही इस दौरान शिक्षकों ने हमेशा हौसला बढ़ाया साथ ही परिवारजनों का भी सहयोग मिलता रहा। सत्यम एकेडमी से बेबी पनिका निवासी टेढ़ा का भी चयन पुलिस भर्ती में हुआ है।क्षेत्र के रन्नु निवासी पूनम और मल्देवा की चंदा का भी आरक्षी पद पर चयन हुआ है।
