June 23, 2025 11:31 pm

घर से निकलते ही छात्रा को बाइक सवार ने मारा धक्का,मौत

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश गुप्ता)परिषदीय स्कूल की एक छात्रा का बुधवार की सुबह बाइक के धक्के से मौत हो गई।घटना के बाद परिवारजनों सहित विद्यालय में मातम छा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमवार चौकी क्षेत्र के बघाडू निवासी अंजली (7) पुत्री अमर सिंह अपने घर से स्कूल के लिए निकली ही थी कि तेज रफ्तार से आ रही बाइक की शिकार हो गई। अचेतावस्था में एम्बुलेंस से अंजली को सीएचसी दुद्धी लाया गया जहां डॉक्टर विनोद सिंह ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। अंजली प्राथमिक विद्यालय बोलताकरम में कक्षा एक की छात्रा थी।मृतिका के पिता अमर सिंह ने बताया कि मेरी दो बेटियां और एक बेटा है सबसे छोटी बेटी 3 वर्षीय शिवानी 5 वर्ष का अरविंद और 7 वर्ष बड़ी बेटी अंजनी जो प्राथमिक विद्यालय बोलता करम औराडंडी के कक्षा एक में पढ़ती थी। आज सुबह 8:30 मै जब घर पर आया तो अंजनी को स्नान कराकर यूनिफॉर्म पहनाकर विद्यालय जाने के लिए भेजा ही था ,कि घर से बाहर निकलते ही कुछ दूर पर विपरीत दिशा में आ रहे एक बाइक सवार ने मेरी मासूम बच्ची की जान ले ली, कुछ महीने पहले भी मेरी बड़ी बेटी दुर्घटना का शिकार हुई थी लेकिन ऊपर वाले ने बचा लिया शायद इस बार मेरी बच्ची को बचाना ऊपर वाले को मंजूर नहीं था।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!