दुद्धी /सोनभद्र (राकेश गुप्ता) अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुद्धी पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त आरीफ आलम पुत्र साकिर निवासी वार्ड नं.011 दुद्धी कस्बा थाना दुद्धी जिला सोनभद्र (उ0प्र0) उम्र करीब 23 वर्ष को आज दिनांक 17.03.2025 समय 09.45 बजे वार्ड नं0.1 कस्बा दुद्धी के कब्जे से कुल 04 किग्रा नाजायज गाँजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र में मु0अ0सं0-73/2025 अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली.उ0नि0 श्यामजी सिंह यादव,C उमेश सिंह यादव, HC अशोक कुमार थाना दुद्धी मौजूद रहे

Author: Pramod Gupta
Post Views: 154