सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन/नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम एवं उनमें संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुर्धवा मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मुर्धवा रनटोला मुख्य मार्ग से समय-12.10 बजे 01 नफर अभियुक्त कृष्णानन्द पुत्र रामकेश निवासी सागोबाध थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र 27 वर्ष के कब्जे से गोवा मार्का, 12 पेटी, कुल-600 शीशी 108 लीटर व मेकडावल नं0-01, 01 पेटी कुल 41 शीशी कुल-7.380 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा एक अदद बोलेरो वाहन संख्या UP 64 AS 6450 बरामद किया गया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0स0-51/2025 धारा-60/63/72 आबकारी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0-51/2025 धारा-60/63/72 एक्स एक्ट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
2.मु0अ0स0-06/2021 धारा-60/63 एक्स एक्ट थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र।
3.मु0अ0सं0-116/2021 धारा-379/411 आईपीसी व 3/57/7 30प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली 1963, 21/4 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 थाना बभनी जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस.प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह,उ0नि0 राजेश जी चौबे,हे0का0 शिवबदन बिन्द, राजेश कुमार पासवान,का0 प्रवेश कुमार, अखिलेश वर्मा थाना पिपरी मौजूद रहे
