सोनभद्र/ निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर वीरांगना फूलन देवी के अपमान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। वीरांगना फूलन देवी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले डॉ. आशीष द्विवेदी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद ने कहा कि यह कृत्य
निंदनीय है और इसे सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं ताकि समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला संरक्षक महेंद्र प्रसाद, सह संरक्षक मुन्नीलाल,जिला संयोजक शिवेंद्र निषाद,संगठन जिलाध्यक्ष डॉ विजय साहनी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनिया देवी व अन्य पदाधिकारियों सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
