बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद में अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 22 मार्च तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक रिहंद अनिल श्रीवास्तव द्वारा पारंपरिक रूप से किया गया।टूर्नामेंट में उत्तरी क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं टांडा, ऊंचाहार, दादरी, विंध्याचल, सिंगरौली, मेजा तथा रिहंद की टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं। त्रिवेणी क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव ने सभी टीमों के कप्तानों एवं खिलाड़ियों का सम्मान किया और उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई कि वे ईमानदारी अनुशासन एवं खेल भावना के साथ खेलेंगे तथा खेल नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे साथ ही सभी प्रतिभागियों से खेल के दौरान कोचों अधिकारियों और अन्य खिलाड़ियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव नें अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम अंग है खेलों से ना सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है अपितु खिलाड़ियों के अंदर टीम भावना एवं निर्णय लेने की क्षमताओं का भी विकास होता है जब खेल कूद अन्य टीमों के साथ आयोजित होते हैं इन खेल समगमों में विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ी भाग लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आपसी समंजस्य एवं मैत्रीपूर्ण संपर्क भी स्थापित होते हैं।
