रामगढ़/सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) संगठन की मजबूती को लेकर रामगढ़ में कांग्रेस पार्टी की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए निगम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर तेजी से संगठन तैयार कर रही है। पुराने कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता दी जा रही है। पार्टी में सभी जाति और धर्म के लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब से प्रदेश और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से आमजन काफी हताश और निराशा हैं। जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से काफी परेशान है। जनता की आवाज को जब भी विपक्ष मजबूती से उठता है तो उसके खिलाफ सरकार द्वारा कोई ना कोई मुकदमा कर दिया जाता है। इस सरकार में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और अन्य संवैधानिक संस्थाओं का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद ना कर सके। हम लोग कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं सरकार जितना भी मुकदमा पंजीकृत कर ले हम सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान लक्ष्मीकांत दुबे, नागेंद्र देव पांडे, सुरेश विश्वकर्मा, सलीम खान, रुक्मणी भारती, नंदलाल भारती आदि उपस्थित रहे।
