सोनभद्र/अमित वीर सिंह, मा0 विशेष न्यायाधीष पाक्सो अध्यक्ष दुकानों की नीलामी समिति जनपद न्यायालय,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद न्यायाधीश सोनभद्र के अन्तर्गत प्रांगण मुंसफी खण्ड में स्थित फोटो स्टेट की दुकान का नीलामी किया जाना है। नीलामी वर्ष 2025-26 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक) को लिये 25 मार्च,2025 को अपरान्ह 1.30 बजे जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर में नीलामी करायी जायेगी। नीलामी में भाग लेने एवं नीलामी सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिए नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय सोनभद्र में सम्पर्क किया जा सकता है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 171