सोनभद्र/ रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य में मंगलवार की देर शाम जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में मानस भजन समिति द्वारा शाम 7:30 से बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम जानकी एवं हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।
वही संध्या कालीन आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान हर हर महादेव जय श्री राम जय हनुमान के जयकारें से मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।
आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक दिलकश भारती और सुरज गुप्ता ने,, मैं कैसे होली खेलू री सांवरिया के संग.. हमको मिले बनवारी वो तो मारे पिचकारी…, आज बिरज में होली रे रसिया…., हरि खेल रहे बृज में होली… सहित एक से बढ़कर एक होली गीत और भगवान श्री राम, भोलेनाथ, हनुमान जी के भजनों का गायन किया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे और जमकर अबीर गुलाल उड़ाए।
भजन संध्या में मुख्य रूप से मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, संतोष चतुर्वेदी, आत्मानंद पांडे, शिवपूजन दुबे, शिवा पांडे, देवानंद सोनी, अजीत शुक्ला, अभिषेक जयसवाल, राहुल केसरी, राजा, केतन, हिमांशु, अंशु मोदनवाल, बच्चा पाठक, राजेंद्र जायसवाल, अभिषेक दुबे, राजीव सिंह, गौरव सिंह, विकास कुमार, प्रिंस पटेल, पप्पू चौबे, गोलू गुप्ता, अवधेश कुमार सहित भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।
