दुद्धी /सोनभद्र (राकेश गुप्ता) बुधवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा पारदर्शी, सुरक्षित व नकलविहीन होने के साथ ही खत्म हो गई । बता दे कि योगी सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षा पारदर्शी, सुरक्षित व नकलविहीन सम्पन्न करा दी । इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई थी बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया था।बुधवार को सोनभद्र के दुद्धी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का आना शुरू हुआ । छात्र छात्राएं अपने रोल नंबर के हिसाब से अपनी-अपनी कक्षा में पहुंच के अपने विषय का परीक्षा दिए । केंद्रों पर परीक्षा में सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया । परीक्षा खत्म होते ही बच्चे जब केंद्रों से बाहर निकले तो जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह और उनकी टीम सहित अध्यापकगणों द्वारा बच्चों पर पुष्प वर्षा किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया । इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर अरविंद सिंह चौहान, जीआईसी प्रधानाचार्य अजय कुमार, जीजीआईसी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० रितिका श्रीवास्तव, ऋषिकेश पाठक, मनीष कुमार, अभिजीत त्रिपाठी, शोभा यादव, कुसुम सिंह सहित अध्यापकगण मौजूद रहे ।
