June 22, 2025 1:57 am

एनटीपीसी रिहंद सीएसआर द्वारा कॉम्पोजिट विद्यालय डोड़हर में स्टेम लैब की स्थापना

बीजपुर/सोनभद्र(विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के तहत मंगलवार को कॉम्पोजिट विद्यालय डोड़हर में स्टेम लैब विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित लैब की स्थापना की।लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक रिहंद अनिल श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। यह लैब विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम में सहायता प्रदान करने और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

स्टेम लैब में कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम अवधारणाओं पर आधारित विज्ञान और गणित के 80 कार्यशील मॉडल उपलब्ध हैं जो छात्रों को प्रयोगात्मक शिक्षा का अनुभव प्रदान करेंगे।इस लैब को लगभग आठ लाख रुपए की लागत से निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव द्वारा छात्रों को स्कूल बैग एवं हाइजीन किट वितरित किए गए।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि एनटीपीसी रिहंद शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि एनटीपीसी रिहंद भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की पहल जारी रखेगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!