सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस दने बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त दरोगा यादव उर्फ संतोष पुत्र महफ़िल यादब नि0वार्ड 17 रामनगर रेनुसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा
इसी क्रम में अनपरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 01. नन्द लाल गुप्ता पुत्र हीरामन गुप्त निवासी पश्चमी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र 02. संजय गुप्ता पुत्र तारकेश्वर गुप्ता निवासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमउ 0नि0 राजेश सिंह चौकी प्रभारी रेनूसागर,का0कमलेश यादव,पवन चौकी रेनूसागर थाना अनपरा मौजूद रहे
