उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 03 व 05 मार्च,2025 तक आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ कॉन्फेंस में प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्हांेने बताया कि 20 मार्च,2025 को मध्यान्ह 12.00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के बैठक आहूत की गयी है। बैठक में अध्यक्ष/सचिव/महासचिव/मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को उपस्थिति के लिए अपील किया गया है।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 121