रेणुकूट /सोनभद्र (सुशील गुप्ता ) पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार व पत्रकारों की हो रही हत्या को लेकर सोनभद्र के रेणुकूट में पत्रकारों ने बैठक कर रणनीति बनाई इस दौरान पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के उत्थान के लिए एवं पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न के बारे में लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया जनपद सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या होने से पत्रकार संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से मांग किया है कि तत्काल अपराधियों को सजा दी जाय पत्रकारों की सुरक्षा को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाय जिससे भविष्य में किसी और पत्रकार को अपनी जान गवानी ना पड़े अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकार बंधुओ की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने 1 मिनट का मौन रखा जिसमें उपस्थित पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष माननीय शेख जलालुद्दीन एवं जिला अध्यक्ष माननीय कृष्ण उपाध्याय और पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य मीटिंग में उपस्थित रहे ।
