दुद्धी/सोनभद्र (राकेश गप्ता) शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु महिला थाना परिसर में धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजन, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर शान्ति-समिति की बैठक जिलाधिकारी बी.एन.सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । साथ में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा उपस्थित रहे।तीसरे दौर की शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों के
धर्मगुरुओं एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियो में जितेंद्र श्रीवास्तव,कन्हैया लाल अग्रहरि,सुरेंद्र अग्रहरि,दिलीप पांडेय,कल्लन खान,सैफुल्ला सिद्दीकी आदि ने होली और जुम्मे की नमाज की तैयारी सहित इस दौरान आ रही समस्याओं में बिजली, पानी,सड़क जाम और चिकित्सीय सुविधा आदि के बारे में जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक को अपने विचारों के माध्यम से अवगत कराया इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी शांतिप्रिय जगह है और यहां दोनों समुदायों के बीच आपसी सौहार्द कायम है,किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।दोनों समुदायों से आए विचारों को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाए साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक रहने हेतु बताया गया । साथ ही जिनके लिए जो समय निर्धारित की गई है उसी समयावधि में त्यौहार को सेलिब्रेट करे।उन्होंने ने होली के दौरान डीजे पर अश्लील गाना बजाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश भी दिए है।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा दुद्धी शांत जगह है सभी एक दूसरे का सहयोग करते है और त्यौहार भी आपसी भाईचारे के साथ मनाते है।अगर हमारा उद्देश्य अच्छा है तो थोड़ी बहुत उच्च नीच हम लोग अपने स्तर पर रखा दफा कर सकते है उसको अन्यथा लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। शुक्रवार को पड़ने वाली होली के दृष्टिगत दुद्धी में दोपहर एक बजे तक ही होली होगी वहीं जुम्मे का नमाज दोपहर 2 बजे से होगा यह समय का निर्धारण दोनों समुदायों के आए विचारों के आधार पर किया गया है।उन्होंने नगर पंचायत ,विद्युत विभाग को व्यवस्थाओं को सुचारूप से रखने का निर्देश दिया है।साथ ही सीएचसी में होली के दिन डॉक्टरों की स्पेशल ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया है।इस दौरान उपजिलाधिकारी निखिल यादव पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल ईओ भोलानाथ कुशवाहा, सीडीओ विद्युत तीर्थ राज ,प्रभारीनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन,पंकज जायसवाल,सुरेंद्र गुप्ता दीपक शाह,समिति सोनी,संदीप गुप्ता,संजू तिवारी,सेराज खान,सोनू खान,तबरेज आलम,फकरुद्दीन,अब्दुला अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
