सोनभद्र /कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज सत्येंद्र कुमार राय को लिखित सूचना देकर अवगत कराया गया था कि प्रार्थिनी तारा शुक्ला पत्रकार पत्नी श्री राम शुक्ला निवासी काशीराम आवास कमरा नं0 2/13 हाइड्रील मैदान राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र की रहने वाली है प्रार्थिनी का लड़का अर्पित शुक्ला दिनांक 5/3/25 को सुधीर कुमार तिवारी के साथ मोटर साइकिल नं0 UP66X/8246 पर पीछे बैठकर साहगंज से राबर्ट्सगंज आ रहा था कि जैत पेट्रोल पम्प के पहुंचा था कि अपने परिचित आदर्श को
देखकर मोटर साइकिल रोककर नीचे उतरकर उससे बात करने लगा उसी समय करीब 10.30 दिन पीछे की ओर साहगंज से आ रही बोलोरो नं0 UP65CZ/8740 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खड़ी मोटर साइकिल मे जोर दार टक्कर मार दिया टक्कर इतना तेज थी कि दोनों घायल मौके पर तड़पने लगे घायलावस्था में
वहां के मौजूद लोगो द्वारा दोनो घायलों को जिला अस्पताल लोढी ले जाकर भर्ती कराया गया जहां से आदर्श की हालत खराब होने पर डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए घायल को BHU ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया जहां इलाज जारी है कोतवाली पुलिस ने पत्रकार तारा शुक्ला के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है
