रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलथम टोला खड़िया मे दो दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका आज रविवार को समापन हुआ जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि लालू प्रसाद यादव खण्ड कार्यवाह चतरा आर. एस. एस.ने कराया फाइनल मैच खड़िया बनाम दुपटीया के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना खेल दिखाया मैच में रोमांचक अंत तक काफी देखने को मिला अंत में स्पोर्टिंग क्लब खड़िया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुपटीया को हराकर फाइनल मैच में विजेता रही विशिष्ट अतिथि के रूप मे पटना के ग्राम प्रधान अमरनाथ पूर्व प्रधान पटना रामसेवक पाल,तेजबली पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामेश्वर यादव पूर्व प्रधान लेडुआ, रामसजीवन बिंद,नंदलाल जायसवाल पूर्व बी. डी .सी. व क्षेत्र के संभ्रांत जान उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज धांगर और कार्यक्रम के आयोजक अरुण कुमार फौजी व चंदन उर्फ राजकुमार रहे व सदस्य के रूप मे धर्मु , अनु, राहुल, अरमान, अरविंद, राज मौजूद रहे
