दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक परिसर एवं ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत मद से कराए गए कार्यों की जाँच की मांग उठने लगी हैं। क्षेत्र पंचायत द्वारा अपने चहेतो को काम देकर सरकारी धन का बंदरबाँट किए जाने की चर्चा आम हो चली हैं। दुद्धी ब्लॉक में कुछ चिन्हित ठेकेदारों द्वारा मनमानी जैसे तैसे काम कराकर क्षेत्र पंचायत मद का दुरूपयोग किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। लोगों का यह भी कहना हैं कि जो फर्म या ठेकेदार क्षेत्र पंचायत में काम कराते हैं उनका फर्म सिर्फ कागजों पर संचालित हैं, क्योंकि उनका फर्म या दुकान कहाँ हैं किसी को पता नही, लेकिन दुद्धी ब्लॉक में हर सालों लाखों रूपये कि मैटेरियल सप्लाई करते हैं। लोगों ने क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे सभी कार्यों की जाँच की मांग उठाई हैं।
Author: Pramod Gupta
Post Views: 165