सोनभद्र। तीन दिवसीय अंग्रेजी विषय के शिक्षण आधारित रिमीडियल प्रशिक्षण की शुरुआत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) परिसर में की गई l जिसकी अध्यक्षता बीएसए मुकुल आनंद पांडेय एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण जय किशोर वर्मा ने की। इस मौके पर बीएसए ने कहा कि 27 फ़रवरी से 12 मार्च तक संचालित होने वाले इस प्रशिक्षण के प्रत्येक चरण के तीन-तीन दिवसों में जनपद के समस्त विकास खण्डों के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों के अंग्रेजी विषय के अध्यापकों हेतु ईएलटीआई प्रयागराज के निर्देशन में 12 मॉड्यूलो के प्रशिक्षण को पूर्ण करने के पश्चात इन प्रविधियों का उपयोग करके बेसिक शिक्षा विभाग में नामांकित विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में दक्ष बनाने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आवाहन किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण जय किशोर वर्मा ने निपुण भारत मिशन के अनुरूप पठन-पाठन सुनिश्चित करते हुए विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के उच्च स्तर की संप्राप्ति हेतु उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को आवश्यक सुझाव दिए। इस मौके पर प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी रूप में डॉ. ऋचा ओझा एवं सुनील कुमार मौर्या सहित चारों संदर्भ दाता संजय कुमार(चोपन),आनंद त्रिपाठी (चोपन), संतोष यादव ( बभनी) चंद्र प्रकाश (चतरा) व समस्त विकास खण्डों के चयनित सैकड़ो प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello