दुद्धी/सोनभद्र:क्रिकेट की एक प्रसिद्ध कहावत “पकड़ो कैच जीतो मैच” का चरितार्थ 38 वे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा के क्वाटर फ़ाइनल मुकाबले में देखने को मिला।चोपन क्रिकेट टीम के ओपनर स्टार बल्लेबाज प्राण के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे जॉन्टी का कैच राबर्ट्सगंज के फील्डर से लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर छूट गई,तब स्कोर 133 रन था और 65 रन बनाकर खेल रहे थे। और टीम को 15 गेंदों में 34 रन बनाने थे।लेकिन अंतिम समय तक राबर्ट्सगंज को कैच छोड़ना भारी पड़ गई और चार विकेट से मैच हार गई। चोपन की टीम का 7 ओवर 43 रन पर 4 विकेट गिर गई थी वक्त जोंटी रोड्स ने लड़खड़ाते विकेटों को संभाला और सातवें विकेट के लिए रवि जायसवाल के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाई इस दौरान रवि ने हैट्रिक छक्का लगाया और जोंटी ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली।इससे पूर्व टॉस जीतने के बाद चोपन के कैप्टन प्रभात ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया बल्लेबाजी करने उतरी एच पी सिंह की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गवाकर 166 रन बनाया जिसमें।श्री संत ने सर्वाधिक 39 रन का योगदान दिया।इस दौरान अंतिम ओवर में 21 रन बल्लेबाजों ने बनाया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चोपन की टीम ने 19.1 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 169 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।मैच में निर्णायक की भूमिका अंकुर बच्चन एवं रजत राज ने निभाई। बेहरीन खेल के लिए मैंन ऑफ थ मैच का पुरस्कार कस्बा प्रभारी एमपी सिंह के हाथों चोपन के ⭐ बल्लेबाज जोंटी रोड्स को पुरस्कृत किया गया इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी साथ रहे।मैच के दौरान जोरदार कमेंट्री जितेंद्र जौहरी एवं इरफान खिलाड़ी ने संयुक्तरूप से की वही स्कोरिंग की भूमिका में निशांत मोहन रहे।मैच के दौरान हाइवे के किनारे स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा और दर्शकों ने एक बेहरीन मैच का आनंद लिया।मैच के दौरान कई बार रोमांच की स्थिति देखने को मिली।