दुद्धी/ सोनभद्र(राकेश गुप्ता) विकासखंड क्षेत्र के डाला पीपर गांव के ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास, हैंड पंप मरमत, सड़क निर्माण ,साहित्य अन्य समस्याओं को लेकर मोर्चा खोलते हुए आज तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला अधिकारी सहदेव मिश्रा एवं उप जिला अधिकारी निखिल यादव के समक्ष प्रार्थना पत्र दे गांव में विभिन्न कार्यों भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच करने का मांग किया है ।जिससे गांव का पारदर्शिता के साथ विकास हो सके और गांव में निवास करने वाले सभी ग्रामीणों को शिक्षा ,स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल एवं मनरेगा के तहत हुए विभिन्न कार्य, प्रधानमंत्री आवास व सरकार द्वारा संचालित हो रहे जनकल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य सुविधा मिल सके। इस मौके पर राजेंद्र चेरो की अगवाई में सभी ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र दे गांव की जांच करने की किया मांग। इस मौके पर राम अवतार शिव प्रसाद शैल कुमार मुन्नालाल सतधारी नारद प्रसाद अमरजीत सुनीता राम लखन लाल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
