दुद्धी, सोनभद्र(राकेश गुप्ता) ब्लॉक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किये गए तथा विकास की रूपरेखा तैयार की गई।नए वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव लिया गया।चर्चा के क्रम में सबसे पहले वर्ष 2024-25 की कार्यवाही रखी गई, जिसकी पुष्टि ध्वनिमत से की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास,मनरेगा, पेयजल,पंचम वित्त, पंद्रहवा वित्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,स्वच्छ भारत मिशन,विद्युत, पेंशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,बाल विकास पुष्टाहर, सर्व शिक्षा अभियान,पशु पालन तथा क़ृषि,फार्मर रजिस्ट्री, नलजल योजना सहित 14 विन्दुओं पर चर्चा की गई।बैठक के समय कई बीडीसी एवं प्रधान बाहर घूमते रहे और अंदर बैठक चलता रहा। ब्लॉक क्षेत्र के कई बीडीसी लोगों का कहना हैं कि वर्ष में दो बार बैठक होती हैं। इस बार यह 9वीं बैठक हो रही हैं लेकिन अभी मात्र 3-4 बैठक का बीडीसी लोगों को भुगतान किया गया हैं। कई बीडीसी लोगों का कहना था कि बीडीसी लोगों को काम देने में भी भेदभाव किया जा रहा हैं जो उचित नही हैं। बैठक के दौरान विद्युत विभाग एवं वन विभाग के संबंधित नदारत रहे।कार्यक्रम का संचालन बीओपीआरडी धर्मेंद्र सिंह ने किया।इस मौके पर बीडीओ राम विशाल चौरसिया, एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव,बीडीसी प्रेमचंद,नेहा जायसवाल, देवचंद,इंद्रजीत, विजय, सुरेश, महफूज, चंद्रिका,केवाल प्रधान दिनेश यादव,धूमा प्रधान रामप्रसाद यादव,दिघुल प्रधान जगत नारायण,पकरी ज्वाला प्रसाद,हरपुरा प्रधान मनोज कुमार,रजखड़ प्रधान गुंजा देवी, दुमहान प्रधान सरजू कुशवाहा सहित काफी संख्या में प्रधान एवं बीडीसी सदस्यगण मौजूद रहे।
इनसेट –
बैठक से एक दिन पूर्व जोरकहू में चला था दावत
दुद्धी, सोनभद्र।सोमवार को दुद्धी ब्लॉक के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई जिसमें वर्ष 2024-25 के लिए विकास का खांका खींचा गया, लेकिन बैठक से ठीक एक दिन पहले बीडीसी सदस्यों को जोरकहू में दावत देना चर्चाओं में रहा।बीडीसी सदस्यों को बैठक के ठीक एक दिन पूर्व दावत दिया जाना लोगों को आश्चर्य चकित करता रहा और इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।