सोनभद्र/ चतरा कस्वें मे संचालित रघुकुल एकेडमी चतरा विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर किया गया जिसमें बच्चों ने पर्यावरण ,उद्योग इलेक्ट्रिसिटी, लाइट ,वाटर सेविंग ,वॉटर पयुरीफिकेशन, वाटर हार्वेस्टिंग ,सोलर लाइट, आदि टॉपिक पर बच्चों ने अच्छे-अच्छे मॉडल बनाकर दिखाए कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने इस विज्ञान प्रदर्शनी में अनेक
इनफॉर्मेटिव एंड इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत किय आज ही के दिन विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका संगीता मौर्य एवं प्रबंधक अजय मौर्या ने विज्ञान प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया रघकुल एकेडमी में बच्चे अच्छे से विज्ञान की बारीकियों को प्रेक्टिकलकरके समझ सकेंगे विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मौर्य ने बताया कि मैं दिन प्रतिदिन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके उन्नत ज्ञान के लिए निरंतर कार्य करते आ रहा हूं अब तक बच्चों के लिए वेल फर्निश्ड क्लास, शौचालय ,कंप्यूटर लैब और आज विज्ञान लैब का उद्घाटन हो गया है अगले सत्र में बच्चों के लिए स्मार्ट बोर्ड के साथ स्मार्ट क्लास चलाने की भी मेरी पूरी तैयारी है। अंत में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता करते हुए बच्चे ऐसे ही अपने रुचि को विज्ञान प्रदर्शनी में लगाये, पढ़ाई में लगे और अपना करियर बिल्ड करें। और इस मौके पर मैं विद्यालय के सभी स्टाफ को भी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया विद्यालय के स्टाफ के परिश्रम से ही आज का कार्यक्रम जो विज्ञान प्रदर्शनी का था सकुशल संपन्न हुआ अजय कुमार मौर्य के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
