January 9, 2025 6:40 pm

अज्ञात वाहन के टक्कर से एटीएम संचालक व सहयोगी गंभीर रूप से घायल, रेफर

दुद्धी (सोनभद्र) कस्बा स्थित म्योरपुर मुख्य मार्ग पर देसी शराब के ठीक सामने बीती रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से रेफर कर दिया गया। रात्रि लगभग 10 बजे सत्यम अग्रहरि 38 वर्ष पुत्र जवाहरलाल अग्रहरि एडवोकेट वार्ड नंबर 11 एवं उनके एटीएम मशीन संचालन सहयोगी 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सफीक अहमद निवासी वार्ड नंबर 11 अपने एटीएम दुकान को बंद कर घर की ओर वापस जा रहा था, कि तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर से दोनों युवक गुप्ता मशीनरी दुकान के सामने खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल हो गए। जोरो की तेज आवाज सुनाई देने पर आसपास के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि दोनों युवक घायलावस्था में छटपटा रहे है। वहीं टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय नगर वासियों ने आनन फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उधर फरार वाहन को लेकर परिजनों व स्थानीय नगरवासियों के द्वारा कई लोगों के कैमरे को खंगाला जा रहा है जिसका कोई सुराग अब तक सामने नहीं आ सका है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!