दुद्धी/ सोनभद्र (राकेश गुप्ता) स्टाम्प एवं पंजीयन रजिस्ट्रेशन सर्वर डाउन होने से एक तरफ जहाँ विभाग को लाखों रूपये का नुकसान होने का अनुमान हैं तो वहीं बैनामा कराने के लिए क्रेता एवं बिक्रेता दिनभर परेशान रहे। शुक्रवार को दुद्धी स्थित निबंधन कार्यालय में नाम मात्र के ही बैनामा हुए तो वहीं अधिवक्ता सहित क्रेता और बिक्रेता सर्वर को लेकर दिनभर परेशान रहे।वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने बताया कि गुरुवार से ही स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग का सर्वर डाउन होने के कारण कई क्रेताओं एवं विक्रेताओं को बिना बैनामा के ही घर लौटना पड़ा हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सर्वर डाउन होने के कारण तहसील क्षेत्र के बीजपुर, बभनी, अनपरा सहित अन्य क्षेत्रों से आए क्रेताओं और विक्रेताओं को वापस होना पड़ा जिससे लोगों का आने -जाने का हजारों रूपये का नुकसान हुआ। बीजपुर से बैनामा के लिए एक क्रेता ने बताया कि आज बैनामा नही होने से लगभग 8-10 हजार रूपये का नुकसान हुआ हैं।इसी तरह अन्य कई गावों से आए लोग दिनभर सर्वर को परेशान दिखे।
Author: Pramod Gupta
Hello