January 9, 2025 11:55 am

शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12 हवां वार्षिकोत्सव समारोह

बीजपुर/सोनभद्र(विनोद गुप्त) बकरिहवा स्थित शिवम संकल्प इंटर मीडिएट कालेज में रविवार को 12 हवां वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोड़ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर सह अतिथियों संग माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुरू कराया इसके पश्चात बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य गणेश बन्दना स्वागत गीत योग गीत बालिकाओ द्वारा सेल्फ डिफेंस कवि सम्मेलन आदि की प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में सभी पधारे आगन्तुको का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा बच्चों द्वारा पुरातन संसाधन की लगाई गई प्रदर्शनी जिसमे पुराने जमाने के वस्तुओं की झलकिया दिखाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित समाजसेवी राजेंद्र सिंह बघेल ने की। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश मिश्रा मोहर लाल डीएन सिंह व्यास चंद विश्वकर्मा श्रीराम यादव के साथ काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक विजय द्विवेदी ने किया।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Infoverse Academy

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!